एक हाइवा व एक ट्रैक्टर को पकड़कर खनन पदाधिकारी ने पुलिस को सौंपा
Pakur : जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन व भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने का उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है. इस निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में 18 सितंबर को खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शाह ने हिरणपुर थानान्तर्गत ग्राम रानिकोला के पास टीपर सं० JH16D-7361 को पकड़ा. इसपर लगभग 300 घनफुट स्टोन चिप्स बिना परिवहन चालान के पाया गया. इस वाहन को जब्त कर हिरणपुर थाना को सौंप दिया गया. इसी क्रम में एक अन्य ट्रैक्टर पकड़ा गया जिस पर वाहन संख्या अंकित नहीं है, इस पर लगभग 250 घनफुट पत्थर चिप्स बिना परिवहन चालान के पाया गया. इसे भी जब्त कर पाकुड़ मुफस्सिल थाना को सौंप दिया गया. यह">https://lagatar.in/those-who-grabbed-government-land-in-godda-district-shifted-abroad-munshi-is-looking-after-the-work/">यहभी पढ़ें: गोड्डा जिले में सरकारी जमीन हड़पने वाले विदेश शिफ्ट हुए, मुंशी देख रहा काम [wpse_comments_template]